बच्चों को नहीं मिलता भोजन, महीनों से बंद गिरधरडीह स्कूल
बलरामपुर : शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने 206 शिक्षामित्रों का मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। राम भरोसे पहुंच चुकी शिक्षा व्यवस्था को और पलीता लगाने में ऐसे गुरुजन जुटे हैं जो विद्यालय से बिना अवकाश के ही नदारद रहते हैं। कई विद्यालयों में तो मध्याह्न भोजन योजना पर भी ग्रहण लग गया है। प्राथमिक विद्यालय गिरधरडीह तो शिक्षक के अभाव में तीन माह से बंद चल रहा है। इसी पर आधारित है कुछ परिषदीय विद्यालयों के मौका मुआयना पर आधारित रिपोर्ट - प्राथमिक विद्यालय गिरधरडीह
- प्रात: 10.30 बजे
विद्यालय में ताला लगा है। यहां के आस पड़ोस गांव के अभिभावक नरेश, श्याम, मुकीम, वहाब, नजर ने बताया कि लगभग तीन माह से विद्यालय बंद है। यहां कोई शिक्षक पढ़ाने नहीं आता है। बताया जाता कि यहां एक शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षक की तैनाती है।
- प्राथमिक विद्यालय मदरहवा
समय प्रात: 10.54
शिक्षा प्रेरक हामिद रजा, छात्र आकाश, विवेक, नसीम, आफरीन को लेकर बैठे हुए थे। पूछने पर बताया कि यहां 65 बच्चे पंजीकृत हैं। हालांकि उपस्थित केवल पांच बच्चों की थी। डेढ़ माह से यहां खाना नहीं बन रहा है। बच्चों को ड्रेस न वितरण किए जाने की जानकारी प्रेरक हामिद रजा ने दी। शिक्षक मलिक, सईद व सहायक अध्यापक राघवेंद्र कुमार विद्यालय में नहीं थे। यहां लगा इंडिया मार्का हैंडपंप का मशीन खराब है। हाथ से चैन खींचकर बच्चे पानी पीते हैं।
- पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर
समय प्रात: 11.05
यहां भी छात्र संख्या में लगातार गिरावट जारी है। 63 के सापेक्ष मात्र 15 छात्र ही विद्यालय में थे। 26 अक्टूबर से राशन न मिलने के कारण खाना नहीं बना है। इसी के बगल के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में शिक्षामित्र अबुलवफा नदारद थे जबकि मंजू देवी उपस्थित तो थी लेकिन यहां भी 120 के सापेक्ष मात्र 20 छात्र ही उपस्थित थे। यहां भी खाना नहीं बन रहा है। नल खराब पड़ा है।
- प्राथमिक विद्यालय जिवडिहवा
समय 11.25 बजे
यहां पंजीकृत 190 में से मात्र 25 बच्चे उपस्थिति मिले। यहां रसोइया उर्मिला शिक्षण कार्य करती हुई दिखी। शिक्षक गौरव प्रताप सिंह ने शिक्षण कार्य में लगे दिखाई पड़े।
- प्राथमिक विद्यालय जनकपुर
समय 12.35 बजे
यहां पंजीकृत 92 में से 35 छात्र उपस्थित थे। शिक्षामित्र नीतू यादव ने बताया कि सहायक ध्यापक राम देव मिश्र, 12 बजे तबियत खराब बताकर चले गए हैं। एमडीएम नहीं बन रहा है। ड्रेस का वितरण भी नहीं किया गया है।
- प्राथमिक विद्यालय रतनपुर सिंगहा
दोपहर 1.15 मिनट
यहां पर 30 बच्चों की उपस्थिति रही। शिक्षक रोहित कुमार व शिक्षामित्र दिनेश यादव शिक्षण कार्य करते मिले। यहां खाना बना हुआ है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय करैली के शिक्षक विद्यालय नहीं आए थे। चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण ताला बंद पाया गया।
ड्रेस वितरण न होना गंभीर बात है। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए संबंधित शिक्षकों को हिदायत दी गई है। अन्य बिंदुओं की सोमवार को जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जगन्नाथ यादव
खंड शिक्षाधिकारी गैंसड़ी