फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा के स्कूलों की दशा जानने के लिए अब घंटों प्रपत्रों में उलझे नहीं रहना पड़ेगा। बस एक क्लिक करते ही कम्प्यूटर और मोबाइल की स्क्रीन में सारी तस्वीर सामने आ जाएगी। निरीक्षण के समय अपलोड की गई जानकारियों की पड़ताल की जाएगी। शासन और प्रशासन के साथ किए जाने वाले फर्जीवाड़े पर विराम लगाने के लिए शासन ने यू-डाइस प्रपत्र भरने के लिए प्रधानाध्यापकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया है। परिषदीय स्कूलों में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों को इतिहास और भूगोल ऑनलाइन किया जा रहा है। मसलन स्कूल में कितने छात्र पंजीकृत हैं, कितने शिक्षकों की तैनाती विभाग ने कर रखी है, शिक्षक कब से विभाग में सेवाएं दे रहे हैं, कब से स्कूल में तैनाती, भवन की स्थिति क्या है, नई इमारत कब बनी है, फर्नीचर, बाउंड्री वाल है कि नहीं वह किस दशा में है जैसे ¨बदुओं को प्रधानाध्यापक प्रपत्र में भरकर ब्लाक स्तरीय कार्यालय भेज रहे हैं। शासन ने हाल ही में प्रदेश के सभी बीएसए की बैठक लेकर किए जा रहे काम की समीक्षा की। बीएसए को निर्देशित किया कि वह 31 दिसंबर तक हर हाल में यू-डाइस का काम पूरा कराएं। बीएसए विनय कुमार ¨सह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों और बीआरसी, एनपीआरसी को निर्देशित किया है कि वह शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर काम कराएं। पैनी निगाहों के साथ हर विद्यालय की प्रगति रखें। जिससे कि समयबद्ध तरीके से काम पूरा हो सके। नियत समय में काम न करने वाले और हीलाहवाली करने वालों को सचेत किया गया है कि वह कड़ी कार्यवाही से बच नहीं पाएंगे। आन लाइन फी¨डग का काम तो पूरा करवा लिया जाएगा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...