मांगों को लेकर गरजे अनुदेशक
महराजगंज: पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष वरूण पटेल के नेतृत्व में अनुदेशकों को प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अपनी आवाज बुलंद की और आठ सूत्रीय मांगों को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सत्र 2013-14 से नियुक्त अंशकालिक अनुदेशकों को उसी पद पर पूर्णकालिक करते हुए स्थायी रूप से समायोजित किया जाय। सौ बच्चों की नामांकन की बाध्यता को हटाते हुए सभी प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों को रखने की व्यवस्था की जाय। अनुदेशकों को भी उत्तर प्रदेश अध्यापक सेवा नियमावली की सेवा शर्तों में जोड़ा जाय। अनुदेशकों को आकस्मिक दुर्घटना राहत बीमा सुविधा प्रदान की जाय, 11 माह 29 दिन का वेतन दिया जाय। स्वत: नवीनीकरण और स्थानांतरण प्रक्रिया लागू किया जाय। इस दौरान उन्होंने अनुदेशकों को 23 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला महासचिव अजय कुमार वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल किशोर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति, अवनीश पटेल, जिला संगठन मंत्र जितेंद्र शर्मा, सदर ब्लाक अध्यक्ष शाहरूख खान, जिला मीडिया प्रभारी रवि कन्नौजिया, लक्ष्मीपुर ब्लाक अध्यक्ष मौरी शंकर गुप्ता, राजू, अतुल त्रिपाठी, शशिकांत, शेषनाथ यादव, गो¨वद यादव, शिवेंद्र पांडेय आदि अनुदेशक उपस्थित रहे