आजमगढ़ : विश्व विकलांग दिवस पर गुरुवार को जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें विकलांग बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
सर्वशिक्षा अभियान योजनान्तर्गत समेकित शिक्षा द्वारा विश्व विकलांगता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय नरौली पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार नायर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह बच्चे विशिष्ट प्रतिभा वाले हैं। विशिष्ट अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि ऐसे बच्चे को दया के साथ-साथ सहयोग करने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामबचन यादव, संचालन जिला समन्वयक संतोष कुमार व आभार ज्ञापन पूíणमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर समस्त इटीनरेंट टीचर्स उपस्थित थे।
---
प्रतिभा से कायल बनाया विकलांक बच्चों ने
भारतीय चौहान समिति द्वारा संचालित बाबा रामजियावन चौहान विकलांग विद्यालय बलरामपुर में विकलांगता दिवस पर मानसिक, शारीरिक विकलांग एवं मूकबधिर बच्चों द्वारा कुर्सी दौड़, रस्साकसी, जलेबी दौड़, सुलेख प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रतिभाग करने वालों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विकलांग बच्चों ने आकर्षक सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं नाटक, लोकगीत से सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रशिक्षित करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यालय परिवार की खुलेदिल से सराहना की। इस अवसर पर सुनीता चौहान, पृथ्वीराज चौहान, आशा चौहान, राधिका, शीला, रामहरी, राधेश्याम मौर्य, सुदर्शन उपस्थित थे।