लखनऊ : टेस्ट में नंबर कम आने पर शिक्षिका ने बेरहमी से पीटा,कान में दर्द उठने पर परिजनों को बताया
पीजीआई (डीएनएन)। पीजीआई क्षेत्र के बरौली गांव में निजी स्कूल एसटीएफ के नाम से संचालित है। स्कूल की शिक्षिका ने दो छात्रों के टेस्ट पेपर में नंबर कम आने पर बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों की शिकायत पर स्कूल संचालिका ने आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल निष्काषित कर दिया।राजेन्द्र साहू निवासी बरौली के दोनों जुड़वा बेटे विशाल और विकास गांव में ही संचालित निजी स्कूल एसटीएफ में कक्षा पांच के छात्र हैं। मंगलवार को शिक्षिका पूजा ने गणित में नंबर कम होने का हवाला देते हुए दोनों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। स्कूल से छुट्टी होने के बाद विशाल और विकास घर पहुंचे। बच्चों को खाना देते समय मां मंजू ने जब बच्चों का चेहरा देखा तो जानकारी की। इस बात को बच्चे अपनी मां से छुपाते हुए घर से बाहर निकल कर खेलने लगे। कुछ ही देर बाद बच्चों के कान में दर्द उठा। दर्द अधिक होने पर पिता राजेन्द्र साहू उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। जहां पूछने पर दोनों बच्चों ने बताया कि गणित में 16 की जगह पर 8 नंबर दोनों को मिले। इसीलिए शिक्षिका पूजा द्वारा की गई पिटाई को रो-रो कर बताने लगे। बच्चों की पिटाई से आहत पीड़ित परिवार पीजीआई थाने पर तहरीर देने की बात की ।स्कूल संचालिका का कहना है कि बच्चों की स्किन हल्की होती है इसी लिए शिक्षिका द्वारा चार-पांच थप्पड़ मारने पर ही बच्चों का चेहरा काला पड़ गया। जब मुझे पता चला तो मै बच्चों के घर गयी थी। बच्चों के चेहरे पर निशान देख कर मेरे आंखों मे आंसू आ गये। मैने तुरन्त ही शिक्षिका को स्कूल से हटा दिया है।