रामपुर : शिक्षामित्रों ने उठाया बेसिक शिक्षा का स्तर
जेएनएन, रामपुर : आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक अंबेडकर पार्क में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां ने कहा कि शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा के गिरते स्तर को उठाने में अपनी ¨जदगी के महत्वपूर्ण दिन दिए है। उन्होंने लगन और मेहनत से काम किया जिसका नतीजा यह है कि आज सरकारी स्कूलों में चहल-पहल दिखाई देती है। इन्ही स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और अभिवावकों की दुआ का नतीजा है कि उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए गए शिक्षामित्रों के समायोजन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाकर स्टे दे दिया है।
कुछ संगठन तथा अन्य लोग समायोजित शिक्षकों को लेकर राजनीति कर हरे है। तरह-तरह के भ्रम समाज में फैला रहे है जोकि ¨नदनीय है। जिला महामंत्री ने सभी को एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट में आगामी 24 फरवरी को होने वाली सुनवाई को मजबूत करने की अपील की। जिला उपाध्यक्ष स्वराज यादव ने कहा कि संगठित होकर संगठन का साथ दें जिससे सुप्रीम कोर्ट में केस जीता जा सके। प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र शाही के प्रयासों से जल्द ही वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। बैठक का संचालन खालिद मौहम्मद ने किया। बैठक में अर¨वद गोस्वामी, स्वराज यादव, खालिद, शन्नू खां, दाऊद हसन, हरीश कुमार, वकील अहमद, सोमपाल, शाकिर अली, मेहरबान अली, राजेश पाली, बाबर खां, नासिर अली, प्रेमपाल, वर्षा रानी, गीता रानी, दिनेश कुमार, तौकीर अहमद, रफीक अहमद, रहमत अली, सुभान अली, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।
📌 रामपुर : शिक्षामित्रों ने उठाया बेसिक शिक्षा का स्तर
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_36.html