सिद्धार्थनगर : बीमार की ड्यूटी लगाने पर समन्वयक निलंबित : चतुर्थ चरण के चुनाव में विकलांग व बीमार महिलाओं की चुनाव में डयूटी लगने का था मामला
सिद्धार्थनगर : चतुर्थ चरण के चुनाव में विकलांग व बीमार महिलाओं की चुनाव डयूटी लगाए जाने से बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह ने बांसी बीआरसी के वरिष्ठ समन्वयक शिव कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बांसी विकास खंड में बुधवार को होने वाले चुनाव के लिए रतनसेन इंटर कालेज से पो¨लग पार्टियों की रवानगी हो रही थी। डयूटी में लगे अध्यापकों की खोज खबर लेने दोपहर 12 बजे बीएसए भी वहां पहुंच गये। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय उस्की में बतौर प्रधानाध्यापिका तैनात विकलांग सुनीता शुक्ला व गंभीर रूप से बीमार प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा में तैनात प्रधानाध्यापिका फिरोज बानों उनके सामने प्रस्तुत हो गईं। दोनों को देख बीएसए हैरत में पड़ गये। दोनों इस दशा में कतई नहीं थी कि उनसे चुनाव की ड्यूटी ली जा सके। दोनों प्रधानाध्यापिकाओं ने बताया कि समन्वयक हम लोगों की स्थिति को बखूबी जानते हैं बावजूद इसके हम लोगों से चिढ़ कर वह हमें चुनाव में लगा दिए। दोनों की शिकायत को बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए पहले तो फोन से खूब खरी खोटी सुनाई फिर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
📌 सिद्धार्थनगर : बीमार की ड्यूटी लगाने पर समन्वयक निलंबित : चतुर्थ चरण के चुनाव में विकलांग व बीमार महिलाओं की चुनाव में डयूटी लगने का था मामला
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_37.html