जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की द्वितीय उपसमिति ने मंगलवार को इलाहाबाद का दौरा किया। टीम के सदस्यों ने बहादुरपुर ब्लाक का औचक निरीक्षण कर वहां बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनको मिलने वाली शिक्षा व्यवस्था की पड़ताल की। टीम ने प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्रों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कुछ खामी भी नजर आयी। प्राथमिक विद्यालयों में कहीं बच्चे कम मिले, कहीं शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं थी, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। स्वास्थ्य सेवा सुधारने के लिए आदेश दिया कि अगर सरकारी एंबुलेंस चालक पैसे मांगे तो तुरंत इसकी शिकायत की जाए।
रायबरेली के सलोन की विधायक आशा किशोर के नेतृत्व में समिति में शामिल विधायक पूजा पाल, विधायक विजमा यादव, विधायक रूबी (सोनभद्र) व विधायक मोना (रामपुर-प्रतापगढ़) को पहले नैनी क्षेत्र का दौरा करना था परंतु ऐन वक्त पर कार्यक्रम बदलते हुए उन्होंने बहादुरपुर ब्लाक के गोतावां, नसीरापुरा, डुडुही का औचक निरीक्षण किया। वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा पहुंचे और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद मलहरा बुजुर्ग और गोतावां स्वास्थ्य उपकेंद्रों का दौरा कर वहां के हालात से रूबरू हुए। उपकेंद्रों की दशा पर सदस्यों ने संतोष जताया। इस मौके पर मौजूद सीएमओ डॉ. पद्माकर सिंह को आदेश दिया कि शिकायत मिल रही है कि एंबुलेंस 108 व 102 के कुछ चालक मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए पैसे की मांग करते हैं। आदेश दिया कि ऐसे चालकों के खिलाफ तुरंत शिकायत दर्ज कराई जाए। सीएमओ ने बताया कि एंबुलेंस चालकों के पैसे मांगने पर लोग सीधे 108 व 102 नंबर पर सीधे शिकायत कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर उनसे भी शिकायत की जा सकती है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर महज चार-पांच बच्चे मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने यहां बच्चों की संख्या बढ़ाकर उन्हें निरंतर पौष्टिक आहार वितरित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव, सीएमओ डॉ. पद्माकर सिंह, बीएसए राजकुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
--------
शौचालय की व्यवस्था मिली खराब
इलाहाबाद : महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की द्वितीय उपसमिति के सदस्यों ने सात प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया। हर जगह बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। बीएसए राजकुमार से बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। बहादुरपुर ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय पटेलनगर में वैसे तो सबकुछ ठीक रहा परंतु उसका शौचालय ध्वस्त मिला। यह देख सदस्यों का पारा चढ़ गया, उन्होंने बीएसए को जल्द से जल्द शौचालय ठीक कराने का निर्देश दिया।
--------
पढ़ाई का स्तर सुधारने पर जोर
इलाहाबाद : महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की द्वितीय उपसमिति के सदस्यों ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने पर जोर दिया। कहा कि परिसर में साफ-सफाई के साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद की गतिविधियां बढ़ाई जाए। इससे बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। कहा कि विद्यालय में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। शिक्षक बच्चों को ठीक से पढ़ा रहे हैं या नहीं, उस पर पैनी नजर रखने की जरूरत है।