मैनपुरी : शिक्षकों की समस्याओं का हो शीघ्र निस्तारण
मैनपुरी : शिक्षक समस्याओं के निदान के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि पूर्व में वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा निर्णय लिया था कि अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के सभी प्रकार के बकाया महंगाई भत्ता और बोनस की अवशेष धनराशि को उनके पीपीएफ के खातों में भेज दिया जाएगा। लेकिन साल भर का समय बीतने के बावजूद अभी तक यह व्यवस्था लागू नहीं हो पाई है। लेखा कार्यालय कुरावली के अलावा दूसरे किसी भी ब्लॉक के शिक्षकों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिला है। बकाया डीए के चेक कार्यालय में रखे हुए हैं, लेकिन अधिकारी उन पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिलामंत्री महेंद्र प्रताप ¨सह ने कहा कि वर्ष 2014-15 में अधिकांश विकास खंडों में बोनस की धनराशि नहीं भेजी गई है। वित्तीय वर्ष 2015-16 के बोनस की धनराशि भी अभी तक बकाया है। दो वर्षों से शिक्षकों को बोनस नहीं मिल पा रहा है। इस गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कई बार इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी दिए गए लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। प्रतिनिधि मंडल ने वित्त एवं लेखाधिकारी शीलेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में सत्यवीर ¨सह, डॉ. कमलेश यादव, सतीश समर्थ, महेश आर्य, वैभव यादव, मुकेश चंद्र, कौशल गुप्ता मौजूद थे।