लखीमपुर : टेट शिक्षकों ने मांगा मानदेय : चार माह के अतिरिक्त कार्य का भी नहीं मिला धेला, छह हफ्ते के अंदर होने वाली नियुक्त पर चर्चा
लखीमपुर : टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में बैठक करके एक माह के मानदेय व चार माह के अतिरिक्त कार्य के मानदेय की मांग की। अपनी कठिनाइयां गिनाते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने सभी सहायक शिक्षकों से संघर्ष का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टीईटी शिक्षकों का मानदेय न मिलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सहायक अध्यापक पूर्व में 22 जनवरी को प्राथमिक नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षक पद पर छह माह के प्रशिक्षण के लिए 7300 प्रतिमाह मानदेय वेतन परीक्षा 24 व 25 अगस्त को हो गई, जिससे उक्त तिथि तक लगभग सात माह व कुछ दिन पूरे हो चुके थे, लेकिन मानदेय केवल छह माह का ही निर्गत किया गया। अब तक केवल एक माह ही अतिरिक्त कार्य किया है।
26 अगस्त को बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा का पत्र सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर कहा गया कि सभी प्रशिक्षु शिक्षक तब तक अपने पूर्व चयनित प्रशिक्षणरत विद्यालय में अध्यापन कार्य करते रहेंगे। जब तक उनकी मौलिक नियुक्त नहीं होने जाती। मौलिक नियुक्ति का आदेश सभी को चौदह नवंबर को मिला तो इस हिसाब से सभी से चार माह का अतिरिक्त शिक्षण कार्य करवाया गया, जिसका मानदेय 29200 प्रति प्रशिक्षु शिक्षक अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इससे सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापक वेतन न मिलने की दशा में भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। पूरा महीना गुजर गया है और मूल अभिलेखों के सत्यापन के अभाव में वेतन रिलीज नहीं हो पा रहा है। सभी सत्यापन शीघ्र कराने की मांग टीईटी प्रशिक्षुओं ने की। एक माह के कार्यकाल में किसी भी ब्लॉक में सर्विस बुक बनवाने का कार्य न होने पर भी शिक्षकों ने नाराजगी जताई। बैठक में श्वेता पुरवा, नीतू त्रिपाठी, अदिति सिंह, आरती पाल, जयश्री, मुकेश कुमार, आनंद पटेल, आनंद पाल, वीरबहादुर सिंह, नीरज सैनी, हरिओम भारती, संजय कुमार, पूनम सिंह, अमित सक्सेना, अर¨वद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
छह हफ्ते के अंदर होने वाली नियुक्त पर चर्चा
लखीमपुर : टीईटी समायोजन मोर्चे की बैठक जीआइसी मैदान में हुई। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीत वर्मा ने बताया कि सात दिसंबर की महत्वपूर्ण सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने 1100 याचिका कर्ताओं को अंतरिम राहत देते हुए छह हफ्ते के अंदर नियुक्ति देने का आदेश दिया है, जिस पर राज्य सरकार ने अमल करते हुए याचियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। याची बनने के लिए सिर्फ टीईटी 2011 पास होना ही अनिवार्य है। याची बनने के लिए आज आयोजित की गई बैठक सफल रही।
📌 लखीमपुर : टेट शिक्षकों ने मांगा मानदेय : चार माह के अतिरिक्त कार्य का भी नहीं मिला धेला, छह हफ्ते के अंदर होने वाली नियुक्त पर चर्चा
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_389.html
📌 लखीमपुर : टेट शिक्षकों ने मांगा मानदेय : चार माह के अतिरिक्त कार्य का भी नहीं मिला धेला, छह हफ्ते के अंदर होने वाली नियुक्त पर चर्चा
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_389.html