बीएसए से सम्मान मिला तो शिक्षक हुए गदगद
रायबरेली : ब्लाक संसाधन केंद्र राही में आयोजित शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह को बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। जैसे शिक्षा एक सतत् प्रक्रिया है उसी प्रकार शिक्षण कार्य भी एक सतत् प्रक्रिया है। बीईओ राही अनुराधा मौर्या ने कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान करना गौरव की बात है।
राही बीआरसी सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे बीएसए रामसागर पति त्रिपाठी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीएसए ने अशर्फीलाल, विनोद अवस्थी, मो. रजी, पन्नालाल गुप्ता, हुबैदा खातून, प्रभात श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद समेत तीन दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान माल्यार्पण कर किया। शिक्षकों को अंगवस्त्र, प्रतीक ¨चह और रामायण भेंट कर दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष हीरालाल यादव ने वर्तमान समय में शिक्षकों के सामने आ रही चुनौतियों पर प्रकाश डाला। शिक्षक नेता बृजेंद्र शरण श्रीवास्तव ने शिक्षकों का सहयोग करने का आश्वासन दिया। शिक्षक नेता राजेश शुक्ला ने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने की बात रखी। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, अभिषेक यादव, मंजूलता, करुणेश शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, जयगो¨वद पांडेय, शिव कुमार यादव, गंगाचरण भारती, गीता त्रिपाठी, सुनीता ¨सह, सरोजनी मौर्या, शिव प्रताप मौर्या, सुनील गुप्ता, स्वदेश रमण त्रिपाठी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।