समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज।कृपया ध्यान दें कि बेसिक शिक्षा के लिए सर्व शिक्षा अभियान का बजट दिनो दिन कम हो रहा है, और ग्राम विकास के लिए 14 वां वित्त आयोग से पंचायतो को पूर्व से छः गुना पैसा मिलने जा रहा है । इस पैसे को पंचायत जरूरत के मुताबिक खर्च कर सकती है ।
अब जरूरी हो जाता है कि स्कूल की विकास योजना और बजट बनाकर पंचायत को दिया जाए । 26 दिसम्बर 15 को सम्भावना है कि नव गठित पंचायत की पहली बैठक होगी, इसी मे पंचायत की समितियां गठित होंगी।
अब हमारी भूमिका है कि 25 दिसम्बर तक एस एम सी के द्वारा स्कूल विकास का लक्ष्य व विस्तृत योजना, बजट बनाकर पंचायत की बैठक मे बात चीत के साथ पेश करायें। इससे सरकारी बेसिक स्कूलों की बजट सम्बन्धी जरूरतों की पूर्ति होगी, साथ ही पंचायत स्थानीय प्राधिकारी के रूप में बाल शिक्षा अधिकार की रक्षा हेतु अपने उत्तर दायित्व को निभाने के लिए तैयार होगी।धन्यवाद्।(जे पी सिंह बी एस ए महाराजगंज)
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...