बागपत : राष्ट्रगान नहीं सुना पाए बच्चे, डीएम ने शिक्षक को लताड़ा
बागपत : तिलपनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में डीएम नरेंद्र शंकर पांडेय के सामने स्कूली बच्चे राष्ट्रगान नहीं सुना सके और न ही उनके खड़े होने की मुद्रा राष्ट्रगान के मुताबिक थी। इस पर डीएम ने अध्यापक की जमकर क्लास ली और निलंबित करने की चेतावनी दे डाली।
शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तिलपनी गांव पहुंचे डीएम नरेंद्र शंकर पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से राष्ट्रगान सुनाने को कहा। बच्चे न तो ढंग से राष्ट्रगान सुना पाए और न ही खड़े होने की मुद्रा गान के मुताबिक थी। इस पर डीएम ने अध्यापक को जमकर फटकार लगाई। सुधार न होने पर निलंबित करने की चेतावनी भी दी। डीएम ने बच्चों को राष्ट्रगान गाने व उसकी मुद्रा के बारे में बताया। इसके बाद वह अमीनगर सराय नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। नगर पंचायत में चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली। रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम आरके ¨सह, सीओ एनपी ¨सह, नगर अध्यक्ष डा. मांगेराम यादव, अधिशासी अधिकारी ओम गिरि आदि समेत नगर पंचायत सभासद मौजूद रहे।
कंबल वितरित किए
प्राथमिक विद्यालय में ही डीएम ने गरीबों व असहायों को कंबल वितरित किया। उन्होंने नगर में नवनिर्मित महात्मा गांधी मार्ग व फव्वारा चौक से नहर तक फुटपाथ व साइकिल ट्रैक का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात नगर पंचायत एवं तहसील बागपत द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में असहाय एवं गरीबों को जिलाधिकारी ने कंबल वितरित किए। कंबल वितरण के बाद नगर पंचायत कार्यालय के पास नवनिर्मित डा. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग का उद्घाटन किया गया।