फतेहपुर, जागरण संवाददाता : लोहिया गांवों की शैक्षिक दशा की पड़ताल करने के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन होगा। डीएम के विशेष प्रयास की कड़ी में गांवों में पहले चरण के बाद दोबारा परीक्षा कराए जाने को हरी झंडी मिल गई है। दूसरे चरण की परीक्षा कराए जाने के बीएसए के आदेश के बाद अब शिक्षकों में कार्यवाही का भय सताने लगा है। स्थिति यह भी सामने उभर कर आई है कि इन गांवों में शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा नहीं है। दूसरे चरण की परीक्षा के बाद सुधार के प्रयासों की तस्वीर सामने उभर कर आ जाएगी। जिले के 28 लोहिया गांवों में 4011 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र गांवों में विकास की किरण के साथ शैक्षिक दशा सुधारने के लिए डीएम ने परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता जांचने के लिए परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया था। बीते माह में एक साथ जिले के लोहिया समग्र गांवों में परीक्षा कराई गई थी। लेखपाल को परीक्षा का नियंत्रक बनाया गया था। पूरी परीक्षा का जिम्मा लेखपाल के कंधों पर था। डीएम के निर्देश पर दो अतिरिक्त एसडीएम ने कक्षावार प्रश्नपत्र बनाए थे। लेखपाल ने परीक्षा कराकर इन्हें बीएसए कार्यालय में जमा किया जिसकी जांच शिक्षकों ने की। पूरे समय दोनों एसडीएम बैठे रहे कॉपियों को बीच बीच से निकाल कर जांच की। बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि डीएम ने दोबारा परीक्षा कराए जाने के लिए कहा है। जिसके अनुपालन में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा तारीख की घोषणा की जानी बाकी है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...