गोरखपुर: भटहट ब्लाक की नवगठित ग्राम पंचायत बरडीहा रौजा उर्फ बनकटिया खुर्द में खेत में टेंट डालकर मतदान केंद्र बनाए गए। गांव में कोई सरकारी स्कूल या पंचायत भवन नहीं होने के कारण खेत में खाली पड़ी भूमि पर बनाने पड़े। यहां बने बूथ पर मेज तक की व्यवस्था नहीं थी। चारपाई को ही मेज बनाकर काम चलाया गया। ठंड के बीच मतदान कर्मियों को टेंट के नीचे रात बितानी पड़ी। मतदान कर्मियों के मुताबिक ओस की बूंदें बिस्तर पर पूरी रात टपकती रहीं। पीठासीन अधिकारी गिरीश चंद श्रीवास्तव व नंद किशोर सिंह ने कहा कि 35 वर्ष की नौकरी में ऐसे बूथ पर कभी ड्यूटी नहीं करनी पड़ी।
---------
मतपेटिकाओं की चिंता में नहीं आई नींद
पीठासीन अधिकारियों ने कहा कि रात में मतपेटिकाओं की सुरक्षा को लेकर हम लोग बेहद चिंतित थे और जरा भी सो नहीं सके। इसी तरह भटहट ब्लाक के ही तरकुलहा में भी सरकारी भवन के अभाव में मतदान केंद्र खलिहान में बनाए गए थे।