सुलतानपुर : परिषदीय विद्यालय में सत्र परीक्षा खानापूर्ति कर निपटाई जा रही है। परीक्षा के दूसरे दिन भी शुक्रवार को बिना प्रश्नपत्र व परीक्षा पुस्तक के परीक्षा का कोरम पूरा किया जा रहा है।
विकास खंड के विद्यालयों में सत्र परीक्षा पुराने ढर्रे पर ही चल रही है। इसका मुख्य कारण सत्र परीक्षा के लिए अधिकारियों का कोई आदेश जारी न करना है। जिससे अध्यापक अपनी मनमर्जी से परीक्षा का कोरम पूरा करा रहे हैं। शुक्रवार को हनुमानगंज के मुसहरताला में 118 छात्रों को मात्र दो अध्यापकों के सहारे परीक्षा निपटाई जा रही है। जहां श्याम पट पर प्रश्नपत्र लिखकर छात्रों को नोटबुक पर उत्तर लिखने की व्यवस्था की गई है। इसी व्यवस्था के तहत पूरे ब्लाक के करीब 170 विद्यालयों में परीक्षा चल रही है। अभियाखुर्द प्राथमिक विद्यालय पर भी इसी तरह परीक्षा चल रही है। जहां पर सभी कक्षाओं में श्यामपट पर प्रश्न पत्र लिखकर छात्र परीक्षा दे रहे हैं। अभियाकलां, बरुई, व बेलासदा में परीक्षा इसी प्रकार चल रही है। जहां प्रश्नपत्र व परीक्षा पुस्तिका की व्यवस्था नहीं है। इस बाबत बीईओ संजय यादव ने कहा कि परीक्षा में चुनाव के चलते ध्यान नहीं हो पाया। आगे की परीक्षाएं व्यवस्थित ढंग से कराई जाएंगी।