लखनऊ : ये क्या हो रहा है ? प्रधानाध्यापक को जड़ा थप्पड़ : टूटी पीड़ित ने मड़ियांव पुलिस को दी तहरीर, बाउंड्री और अवैध कब्जा
जानकीपुरम। प्राथमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव के प्रधानाध्यापक मनोज शुक्ला द्वारा स्थानीय लोगों को विद्यालय परिसर में गंदगी फैलाने से रोकना सोमवार को उस वक्त महंगा पड़ गया जब एक क्षेत्रीय व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस संबंध में पीड़ित प्राधानाध्यक ने मड़ियांव पुलिस व विभागीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामला सोमवार सुबह का है। प्रधानाध्यापक मनोज शुक्ला के मुताबिक बीते शनिवार को एक परिवार में शादी समारोह था, जिसका आयोजन उन लोंगो ने विद्यालय परिसर में किया था। सोमवार सुबह जब विद्यालय खुला तो परिसर में बनी अस्थाई नाली में डिस्पोजल गिलास पड़े होने से जलभराव हो रहा था। जिस पर दो छात्र अध्यापक को बिना बताए डिस्पोजल हटाने लगे। इसी बीच उधर से गुजर रहे करीब 10 वर्षीय एक बच्चे को नाली के पानी की कुछ छींटे पड़ गईं जिस पर प्रधानाध्यापक ने दोनों छात्रों व बच्चे को फटकार लगा दी।
प्रधानाध्यापक के मुताबिक सूचना मिलने पर बच्चे के नाना-नानी ने वहां पहुंचकर विरोध किया। लेकिन पूरा मामला समझने के बाद वापस चले गए। आरोप है कि उनके जाते ही अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे बच्चे के पिता ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ जड़ दिया और नौकरी से हटवाने की धमकी देते हुए वापस चले गए। प्रधानाध्यापक का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोग अक्सर विद्यालय परिसर में पारिवारिक आयोजन करते हैं और मना करने पर अपशब्द कहते हैं।