गोरखपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ ने आनलाइन हाजिरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को बैठक कर संगठन के पदाधिकारियों ने एक स्वर से शासन के निर्देश का विरोध करने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि यह नई व्यवस्था अत्यंत जटिल और अव्यावहारिक है।
जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि कक्षावार छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति प्रार्थना स्थल पर उपस्थित होकर एसएमएस द्वारा विभाग को जानकारी देना सर्वथा अप्रासंगिक है। संगठन शासन की इस तुगलकी फरमान का विरोध करेगा। जिलामंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि नई व्यवस्था जनवरी से लागू की जा रही है। अगर शिक्षकों को प्रताड़ित किया जाएगा तो संगठन निर्णायक संघर्ष के लिए बाध्य होगा। बैठक में राजेश दूबे, सुधांशु मोहन सिंह, हरेंद्र राय, ज्ञानेंद्र ओझा, वीरेंद्र दूबे, रामचंद्र शाही राजेश पांडेय आदि पदाधिकारी मौजूद थे। शासन के निर्देश पर पहली जनवरी से परिषदीय प्राथमिक शिक्षक और छात्रों की हाजिरी आनलाइन होगी। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों को निर्देशित कर दिया है।