देवबंद (सहारनपुर) : बीआरसी गुनारसा में समेकित शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया। सह समन्वयक डा. सुधीर कुमार ने कहा कि अशक्त बच्चों में भी विशेष प्रतिभा हो सकती है। उन सबको स्कूल बुलाकर स्कूल चलो अभियान का उद्देश्य पूरा किए जाना जरूरी है। मास्टर ट्रेनर शेषनाथ उपाध्याय व कमलेश कुमार यादव ने अध्यापकों को चलने वाले पांच दिवसीय प्रशिक्षण का महत्व एवं रूपरेखा बताई। अखिलेश राय ने भी विचार रखे। इससे पूर्व सह समन्वयक अरुण कुमार द्वारा प्रात: प्रार्थना, प्रेरणा और प्रेरक प्रसंग के माध्यम से शिक्षकों को विकलांग बच्चों को शिक्षित करने के बारे में बताया। एबीएसए ने बताया कि तहसील स्तरीय इस प्रशिक्षण में ब्लाक देवबंद के 40 और ब्लाक नागल के 40 गांवों के अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया है। प्रभात ¨सह, मंजू रानी, ओमवीर, अमित कुमार, ऊषा देवी, सुषमा, पायल, वेद प्रकाश, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...