महराजगंज: जनपद में संचालित दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित कतिपय विद्यालय, संस्थानों की छात्रवृत्ति पोर्टल पर फीस अभी लंबित दिखाई दे रही है। इसका तात्पर्य है कि संबंधित कोर्स का छात्र संस्थान में अध्ययनरत नहीं है, या उसके द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का आवेदन नहीं किया गया है, अथवा संस्थान ने संबंधित कोर्स की फीस अपडेट नहीं की है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ला ने सभी संस्थानों को निर्देशित किया है कि सभी संस्था कोर्स एवं फीस अपडेट करते हुए उसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा चल वित्तीय वर्ष 2015-16 में संबंधित संस्थानों में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक शिव चंद राम ने संबंधित सभी संस्थानों के प्रबंधक, प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि यदि उनके शिक्षण संस्थान में पें¨डग कोर्स संचालित हो रहा है, तो उसे तत्काल अपडेट कर दें, यदि अपडेट न करने के कारण संबंधित छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह जाते हैं, तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रबंधक प्राचार्य की हो
BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, KGBV, UPS : आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान द्वारा
अंग्रेजी बोलने की दक्षता एवं कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विकसित
वीडियो के जरिए प्रभावी शिक्षण हेतु उक्त कंटेंट के उपयोग के सम्बन्ध में आदेश
-
*BASIC SHIKSHA, CIRCULAR, KGBV, UPS : आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान द्वारा
अंग्रेजी बोलने की दक्षता एवं कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विकसित
वीडियो के जरि...