उन्नाव, जागरण संवाददाता: निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित मिलने वाले चार शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। निलंबित शिक्षकों में तीन महिला शिक्षिकाएं और एक पुरुष शिक्षक हैं।
बीएसए कौस्तुभ कुमार ¨सह ने बताया कि बीते दिनों खंड शिक्षा अधिकारियों की टीमों को भेजकर परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया था। जिसमें बीघापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रैंधा में सहायक शिक्षिका विभा नदारद पाई गई। इसी तरह नवाबगंज ब्लाक के प्राथमिक स्कूल बहेरिया बुजुर्ग में सहायक शिक्षिका सुषमा चतुर्वेदी नदारद मिलीं। वहीं हिलौली ब्लाक के प्राथमिक स्कूल संजरखेड़ा की प्रधान शिक्षिका सुफैरा आफरीन बिना सूचना अनुपस्थित पाई गईं। पुरवा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरैता प्राचीन के सहायक शिक्षक राज कुमार ¨सह गैरहाजिर मिले। जिस पर इन सभी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया संबंधित ब्लाक के बीईओ ने अपनी आख्या में कहा है कि उक्त शिक्षकों की उपस्थिति अनियमित रहती है। निरीक्षण के दौरान भी यह सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।