मुरादाबाद : डीएम के निर्देश पर ठंड को देखते हुए तीन जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कालेज
मुरादाबाद : जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.आइपीएस सोलंकी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों में 3 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से बारह तक के सभी स्कूल कालेज चाहे वह किसी भी बोर्ड के हों बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा चल रही है। उसे इससे मुक्त रखा गया है। वह स्कूल खोल कर केवल प्रयोगात्मक परीक्षा ले सकते हैं।