बलरामपुर) : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह के निरीक्षण व सख्त हिदायत के बाद भी परिषदीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधर नहीं रही है। पढ़ाई के समय या तो स्कूलों में ताला बंद रहता है या फिर शिक्षक ही नदारद रहते हैं। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों मनमानी चरम पर है। प्रस्तुत है स्कूलों की हकीकत बयां करती रिपोर्ट-
केस एक : सोमवार अपराह्न 1.45 बजे। प्राथमिक विद्यालय हसऊपुर में ताला लटक रहा था। कोई भी अध्यापक नहीं थे। आसपास के लोगों ने बताया कि स्कूल बंद होने से जो बच्चे आए थे वह भी खेलकूद कर वापस लौट गए।
केस दो : सोमवार अपराह्न दो बजे। प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर में प्रशिक्षु शिक्षक अर्चना कुमारी व संतोष कुमारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक अशोक सिंह बीआरसी पर गए हैं। सहायक अध्यापक विनोद कुमार, शिक्षामित्र कुसुम व प्रशिक्षु शिक्षक किरन गौतम, विद्यालय नहीं आए है। बताया कि तीनों छुट्टी पर है।
यह दो स्कूल महज बानगी है। इसके अलावा भी ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की दशा कमोवेश इसी तरह रहती है। यह हाल तब है जब हाल ही में बीएसए ने स्वयं इन क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर शिक्षकों पर कार्रवाई की है।
------------
जो मामले सामने आए हैं उनकी जांच की जाएगी। स्कूल समय में अनुपस्थित व लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए के निर्देश पर औचक निरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है।
-अनिल मिश्र
खंड शिक्षा अधिकारी, रेहरा बाजार