बुलन्दशहर : स्कूल की छत गिरी, बच्ची की मौत, दो दर्जन घायल
सिकंदराबाद (बुलंदशहर) : नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में शुक्रवार दोपहर निजी स्कूल के कमरे की छत भरभरा कर गिर गई। क्लास में पढ़ रहे दो दर्जन से अधिक बच्चे मलबे में दब गए। चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े। लोगों ने आनन-फानन में छात्रों को मलबे से निकाला। एक बच्चे ने मौके पर दम तोड़ दिया। करीब दो दर्जन घायल हो गए। पुलिस ने स्कूल संचालक को हिरासत में ले लिया है।
नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में माखनलाल जूनियर हाईस्कूल पिछले करीब 35 सालों से संचालित हो रहा है। इसका संचालन संजय सैनी करते हैं। शुक्रवार को स्कूल में दो बजे के करीब तीसरी कक्षा के बच्चों को शिक्षिका टीना पढ़ा रही थी। इसी दौरान कमरे की छत भरभरा कर गिर गई, जिसमें शिक्षिका समेत कई बच्चे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को निकाला। मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी आदेश की सात वर्षीय पुत्री सोनिया ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने स्कूल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इन्होंने कहा..
विद्यालय को 1982 में जूनियर कक्षा चलाने के लिए मान्यता मिली थी, लेकिन यहां आठवीं तक कक्षा चलाए जाने की सूचना है। नगर शिक्षा अधिकारी को नोटिस दिया गया है कि आखिर उनके द्वारा इस विद्यालय का भवन का निरीक्षण कब-कब किया गया? निश्चित रूप से निरीक्षण में लापरवाही बरती गई। जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
- चुनकू राम पटेल, सीडीओ, बुलंदशहर।
📌 बुलन्दशहर : स्कूल की छत गिरी, बच्ची की मौत, दो दर्जन घायल
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_50.html