हरदोई, जागरण संवाददाता : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा-2016 की हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा के लिए संस्थागत परीक्षार्थियों से इतर सीधे कक्षा 10 और 12 में प्रवेश के मामले में लोकायुक्त में जवाब दाखिल किए जाने के लिए रविवार को राजकीय इंटर कालेज में विद्यालय अभिलेखों की जांच का काम पूरा किया गया। लोकायुक्त ने सीधे प्रवेश के मामले में जिले से आख्या मांगी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के लिए वैसे तो व्यवस्था के अनुसार संस्थागत तौर पर कक्षा 9 और 11 के छात्र, छात्राओं में से उत्तीर्ण को ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। जिले में संचालित विद्यालयों की ओर से संस्थागत परीक्षार्थियों से इतर सीधे कक्षा 10 और 12 में प्रवेश दिए जाने के मामले की शिकायत लोकायुक्त के यहां विचाराधीन है। लोकायुक्त की ओर से कक्षा 10 और 12 में सीधे प्रवेश के मामले में आख्या तलब की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक योगेंद्र कुमार के आदेश पर रविवार को राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार की देखरेख में शिक्षकों ने विद्यालयों में कक्षा 10 और 12 में प्रवेश से जुड़े अभिलेखों की जांच की गई। टीम की ओर से की गई जांच के साथ ही विद्यालय वार रिपार्ट भी तैयार की गई। रिपोर्ट को बेहद गोपनीय तरीके से तैयार किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कक्षा 10 और 12 में संस्थागत परीक्षार्थियों से इतर सीधे प्रवेश दिए जाने के मामले की शिकायत लोकायुक्त के दर्ज है। जिस पर साक्ष्य सहित आख्या मांगी गई है। लोकायुक्त में जवाब दाखिल किए जाने के लिए राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की देखरेख में अभिलेखों का परीक्षण कराया गया है। वहीं सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रधानाचार्या से भी छात्रों के संबंध में आनलाइन आवेदन की सत्यता की जांच, परीक्षार्थी के पंजीकरण, अनुत्तीर्ण अंकपत्र की सत्यापित प्रति के साथ आख्या मांगी गई है।