बस्ती:
सल्टौआ विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मझौआबाबू का ताला न खुलने से बच्चे सड़क पर घूमते रहे। विद्यालय पर तैनात तीन शिक्षकों व दो प्रेरकों में से कोई भी विद्यालय नहीं आया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह अध्यापकों व प्रेरकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय का ताला न खुलने से बच्चे इधर-उधर सड़क पर घूम रहे थे। जानकारी मिलने पर लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर वहां पहुंचे नव निर्वाचित ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के प्रतिनिधि जुग्गीलाल चौधरी ने बच्चों को घर भेज दिया, व इस बात की शिकायत बीएसए से कर दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश ¨सह द्वारा एबीआरसी से मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। विद्यालय पर इस समय 175 बच्चे पंजीकृत हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र व दो प्रेरक तैनात हैं।
बीएसए के निर्देश पर एबीआरसी को मौके पर भेजा गया था। विद्यालय बंद पाया गया।अनुपस्थित शिक्षकों व प्रेरकों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अखिलेश ¨सह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सल्टौआ