जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शिक्षा के अधिकार के तहत अब प्रदेश के हर प्राथमिक स्कूल में बाल लाइब्रेरी बनेगी। जिससे पढ़े भारत, बढ़े भारत का मिशन सूबे में रफ्तार पकड़ेगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए विशेष रूप से इस लाइब्रेरी में रोचक किताबें रखकर नौनिहालों में पढ़ने की आदत डाली जाएगी।
बीआरसीसी विजय हीर ने बताया कि अब कक्षाओं में बाकायदा रंगीन पठन कोना विकसित किया जाएगा, जिसमें रोचक कहानियों, कोमिक्स, कार्टून बुक्स, कविताओं व मैगजीन आदि का संकलन होगा। स्कूल प्रबंधन समिति व समुदाय के सहयोग से यह काम किया जाएगा और बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन करते हुए जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। इस समय मौजूद लाइब्रेरी किताबों को स्कूल स्तर के अनुसार पठन कोनों में कक्षावार रखेंगे, ताकि बच्चे इनका अधिकतम लाभ उठा सकें। सत्र के शुरू में स्कूल के लिए बुक बैंक का विकास स्कूल प्रबंधन समिति की मदद से किया जाएगा, ताकि बच्चे खाली समय में कक्षा के अंदर पठन कोने से रोज किताबें उठाकर पढ़ सकें।
इसके अलावा सरकार द्वारा मुफ्त दी जा रही पाठ्य पुस्तकों को भी बुक बैंक में जमा करवाया जाएगा, ताकि पाठ्य पुस्तकों के आने में देरी होने की संभावित स्थिति में पढ़ाई का एक दिन भी नुकसान न हो। इस बारे में सर्व शिक्षा अभियान परियोजना निदेशक कार्यालय ने बाकायदा पत्र भी सब जिलों को भेज दिया है, ताकि बुक बैंक का निर्माण तत्काल शुरू हो सके और शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में बच्चे अपनी अच्छी दशा वाली पाठ्य पुस्तकों को वापस स्कूल के बुक बैंक में जमा कर सकें।