बुलंदशहर : प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव किया। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों का रिक्त पड़े पदों पर पदोन्नति की जाए।
शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचे और बीएसए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बीएसए का घेराव करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर की जाए। सुरेन्द्र यादव ने कहा कि सेवा विस्तार के उपरांत सत्र लाभ प्राप्त करने वाले परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान प्रारंभ किया जाए और उनके अवशेष वेतन का भुगतान भी किया जाए। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित विज्ञान के सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों का अतिशीघ्र सत्यापन कराया जाए। मंत्री बाबू ¨सह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति प्राप्त करने वाले ऐसे शिक्षक-शिक्षिका जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है। उनको वेतन भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं की जीपीएफ कटौती प्रारंभ की जाए। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। जबकि अन्य जनपदों में पदोन्नति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रभारी बीएसए पूरन ¨सह ने कहा कि समस्या का शीघ्र ही समाधान करा दिया जाएगा। घेराव करने वालों में संरक्षक इंद्रदेव शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, निर्भयानंद शर्मा, अरूण राठी, महेश कुमार, पंकज गुप्ता, गजेन्द्र नागर, दिनेश कुमार, श्रीपाल ¨सह, नरेन्द्र यादव, योगेश कुमार, पवन कुमार आदि शामिल रहे।