बलिया : शिक्षामित्रों को मिलेगा, एरियर के साथ वेतन, बीएसए ने जारी किया आदेश
बलिया। शासनादेश मिलते ही बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित होने के बाद वेतन प्राप्त करने वाले शिक्षामित्रों का वेतन एरियर के साथ भुगतान करने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया। इसके साथ ही बीएसए ने प्रमाण पत्रों के सत्यापनोपरांत 255 उन शिक्षामित्रों का भी वेतन आदेश जारी किया, जो द्वितीय बैच में समायोजित हुए थे। कहा कि समायोजित उन सभी शिक्षामित्रों का वेतन भुगतान आदेश शीघ्र जारी किया जायेगा, जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है। बुधवार को कार्यालय में बीएसए डॉ. राकेश सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) ब्रजेश सिंह ने संयुक्त रूप से एरियर व वेतन भुगतान को नियमित करने के साथ-साथ 255 नवीन सहायक अध्यापकों का वेतन आदेश जारी किया। बीएसए व वित्त लेखाधिकारी ने समायोजित सहायक अध्यापकों कोभरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को हर संभव निस्तारित करने का प्रयास होगा। इस मौके पर बीएसए के स्टेनो अखिलेश यादव, बीईओ यशवंत सिंह, एके झा,सुनील पटेल, लालमणि कन्नौजिया, राजेश सिंह, हेमंत मिश्र व नरेन्द्र सोनकर के अलावा उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश साहनी, जिलाध्यक्ष सरल यादव, महामंत्री पंकज सिंह, संरक्षक सतीश मेहता,चन्द्रभान सिंह, परवेज अहमद, हरेराम यादव, सत्येन्द्र मौर्य, विजय प्रताप, देवेन्द्र प्रसाद, निर्भय राय, ललित मोहन सिंह, धनंजय शर्मा, अनिल यादव, रमेश पांडेय,अनिल यादव आदि मौजूद रहे।