मैनपुरी, भोगांव : मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्रत्येक कार्य दिवस में परिषदीय स्कूलों में बनने वाले अलग प्रकार के व्यंजनों के लिए हर रोज एक जैसी रहने वाली निर्माण लागत के नियम में बदलाव किया है। शिक्षकों को बजट बनाए रखने में आ रही दिक्कत को देखते हुए शासन ने मिड-डे मील के मैन्यू में बदलाव करने के साथ ही प्रतिदिन बनने वाले भोजन में आने वाली निर्माण लागत के लिहाज से ही गुरुजनों को कन्वर्जन कास्ट मुहैया कराई जाएगी। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के सचिव आशीष कुमार गोयल ने हर रोज बनने वाले अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए अलग-अलग कन्वर्जन कास्ट तय कर दी है। शासन ने सोमवार के दिन बनने वाली रोटी सोयाबीन के लिए प्राथमिक स्कूलों में 3 रुपये 8 पैसे, उच्च प्राथमिक में 4 रुपये 74 पैसे की लागत को प्रति बच्चा तय किया है। इसी प्रकार मंगलवार को क्रमश: 3 रुपये 15 पैसे, 4 रुपये 83 पैसे बुधवार को 8 रुपये 99 पैसे, 9 रुपये 79 पैसे, गुरूवार को 3 रुपये 15 पैसे, 4 रुपये 83 पैसे, शुक्रवार के दिन सोमवार वाली दरें लागू रहेंगी। जबकि शनिवार को भी कन्वर्जन कास्ट में सोमवार और शुक्रवार की लागत को ही पर्याप्त माना गया है। शिक्षकों के लिए अब तक आफत का सबब बन रही कन्वर्जन कास्ट में बदलाव किए जाने के बाद उन्हें काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सचिव ने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को नई कन्वर्जन कास्ट के संबंध में पत्राचार कर दिया है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...