मैनपुरी, भोगांव : रविवार को विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में नए नामों को जोड़ने, गलतियों को सुधारने और अपात्रों के नाम सूची से हटाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान सभी बूथ लेबल ऑफीसर को बूथों पर मौजूद रहकर अलग-अलग प्रारूपों को भरवाने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे। बूथों पर बीएलओ ने नए नाम को जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया। अधिकारियों के निर्देश के मुताबिक महिला मतदाताओं के नाम सूची में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए अभियान में विशेष जोर दिया गया। बीएलओ द्वारा बूथों पर किए जा रहे काम की पड़ताल करने के लिए एसडीएम महेश प्रकाश ने रविवार को कई बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाए और अब तक सूची में स्थान पाने से वंचित लोगों के नाम हरहाल में शामिल किए जाए। एसडीएम ने विभिन्न बूथों पर जाकर विशेष अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा भरे गए अलग-अलग प्रारूपों के बारे में संख्यात्मक विवरण जुटाया। उन्होंने ग्राम भनऊ, औरंध, बीलो, नेशनल इंटर कॉलेज, प्राथमिक पाठशाला भोगांव, प्राथमिक विद्यालय डायट, बनकिया, अरमसराय, महानंदपुर आदि बूथों का निरीक्षण किया। 3 बूथों पर बीएलओ और एक पर पदाविहित अधिकारी गायब मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...