सिद्धार्थनगर : एमडीएम पंजिका में वास्तविक उपस्थिति से अधिक संख्या दर्ज करने पर दो प्रधानाध्यापको का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। यह कार्रवाई बीएसए अजय कुमार ¨सह ने मंगलवार को बीईओ की रिपोर्ट पर किया है।
सदर ब्लांक के खंड शिक्षा अधिकारी रामसुयश वर्मा ने बीते 18 दिसम्बर को प्राथमिक विद्यालय थरौली व बेलसड का निरीक्षण किया। थरौली में प्रधानाध्यापिका कंचन मिश्रा अनुपस्थित थी तो एमडीएम पंजिका पर 58 बच्चों का भोजन ग्रहण करना दर्ज किया गया था जबकि मौके पर 36 उपस्थित थे। इसी प्रकार बेलसड में नामांकित 198 के सापेक्ष 142 बच्चों का भोजन से लाभान्वित दिखाया गया था जबकि मौके पर 96 बच्चे उपस्थित मिले। यहां प्रधानाध्यापिका सुनीता वर्मा कार्यरत हैं। दोनों का ही वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया है। एक अन्य निरीक्षण में मंगलवार को जिला समन्वयक एमडीएम धर्मप्रकाश श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय थरौली में कार्यरत अध्यापक सीमा शर्मा को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाया। जिस पर बीएसए द्वारा अनुपस्थिति दिवस का वेतन बाधित किया गया है।