उन्नाव, जागरण संवाददाता: नवनियुक्त शिक्षकों के मूल अभिलेखों के सत्यापन का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही व शिथिलता के चलते चार माह के बाद बमुश्किल अब इन नवनियुक्त सहायक शिक्षकों के मूल अभिलेखों के डाटा फी¨डग का कार्य शुरू हो सका है। इन शिक्षकों के यहां पर जमा कराए गए मूल अभिलेखों के सत्यापन का कार्य डाटा फी¨डग के बाद ही शुरू होने के आसार हैं। जब तक इन नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन पूरा नहीं हो जाता तब तक वेतन नहीं मिल सकेगा। इसे लेकर इन शिक्षकों में रोष भी है।
बीते नवंबर में 465 प्रशिक्षु शिक्षकों की सहायक शिक्षक पद पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की गई थी। इसी तरह चार माह पूर्व अगस्त में 518 अभ्यर्थियों की विज्ञान व गणित विषय के लिए जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की गई थी। इनके मूल शैक्षिक अभिलेख बीएसए कार्यालय में जमा करा लिए गए थे। जिनका सत्यापन संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालयों से कराया जाना था लेकिन अभी सत्यापन कार्य की प्रक्रिया की शुरुआत तक नहीं हो सकी है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार ¨सह ने बताया कि इन सभी नियुक्त शिक्षकों के मूल शैक्षिक अभिलेखों का डाटा फी¨डग कार्य कराया जा रहा है। डाटा फी¨डग होने के बाद उन्हें संबंधित विश्वविद्यालयों व बोर्डों में भेजकर उनका सत्यापन कार्य जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।