महराजगंज: द्वितीय चरण के मतदान में भुन्ना भाइयों ने खूब खेल किया। हालांकि अधिकांश जगहों पर प्रत्याशियों की सतर्कता के चलते वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े जाने के बाद कुछ समय तो पुलिस ने उन्हें बैठाए रखा, और बाद में मामला शांत होने पर छोड़ दिया। जहां इनके चलते विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई वहां पुलिस ने फर्जी वोटरों को पकड़ कर सीधे थाने भेज दिया। ग्राम सभा पकड़ी नौनिया में इसी तरह का मामला देखने को मिला। यहां बीरबल सुबह अपना वोट देने के बाद दोपहर के समय अपने भाई फेकू का वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गया। वह वोट देने वाला ही था कि वूथ एजेंटों ने उसे पकड़ कर सुरक्षा में तैनात पुलिस को सुपुर्द कर दिया। फर्जी वोटर का मामला जब बढ़ने लगा तो पुलिस ने उसे कोतवाली भेज दिया। कुड़वा बूथ पर भी इसी तरह का वाकया देखने को मिला, यहां का निवासी नन्हें दूसरे के नाम पर जैसे ही वोट देने के लिए गया तो बूथ पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने उसे देर शाम तक बैठाए रखा। सदर क्षेत्र के पिपरा रम्हौली गांव में भी तीन फर्जी वोटरों के चलते विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि महराजगंज निवासी तीन लोग एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए पहुंच गए, लेकिन लोगों की सतर्कता के चलते वे वोट नहीं डाल सके। सदर क्षेत्र के सतभरिया में भी फर्जी वोटर के चलते विवाद की स्थिति रही। बाद में पुलिस ने किसी तरह से दूसरे के नाम पर वोट डालने वाले युवक को थाने ला कर विवाद को शांत कराया। अन्य बूथों पर भी फर्जी वोटरों के चलते विवाद की स्थिति रही। जिसे समय रहते पुलिस ने नियंत्रित कर लिया।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...