देवरिया : विद्यालयों में बहेगी स्वच्छता की बयार, दैनिक रखरखाव की कार्ययोजना
देवरिया : स्वच्छता को लेकर आम आदमी को जागरूक करने के साथ ही बच्चों को भी इसको लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा। यानी अब विद्यालयों में भी स्वच्छता की बयार बहेगी। स्कूलों में बच्चे शिक्षा तो ग्रहण करेंगे ही स्वच्छता का भी पाठ पढ़ेंगे। शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे बच्चों को डेस्क, बैंच, खिलौनों, पुस्तक भंडारों की नियमित सफाई एवं उचित व्यवस्था के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि उनके अंदर श्रम के प्रति सम्मान व स्वच्छता का भाव पैदा हो।
विद्यालय स्तर पर बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए बाकायदा 'स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम' का संचालन किया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्यालय में शौचालयों एवं अन्य स्वच्छता सुविधाओं के रखरखाव का उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का होगा। कार्यक्रम के तहत विद्यालय में नियमित रूप से जो प्रमुख गतिविधियां कराई जाएंगी उनमें प्रात:कालीन सभा में प्रार्थना के समय तथा गृह विज्ञान, विज्ञान, हमारा पर्यावरण आदि विषयों की कक्षाओं के दौरान स्वच्छता संबंधी चर्चा का समावेश किया जाएगा। प्रधानाध्यापकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हाथ धोने के स्थान पर हमेशा साबुन व जल उपलब्ध हो, जिससे बच्चे मध्याह्न भोजन से पहले हाथ धोने की आदत डालें। शिक्षकों को भोजन से पहले स्वयं हाथ धोने जैसी आदतों को अपनाना होगा, जिससे वह छात्रों के सामने एक आदर्श प्रस्तुत कर सके।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक का दायित्व होगा कि वह छात्रों को शौचालय के समुचित उपयोग करने और हाथ धोने के बारे में शिक्षा दें। उन्हें भोजन से पहले और शौचालय का प्रयोग करने के बाद हाथ धोने तथा छात्रों को विद्यालय में उपलब्ध जल, सफाई और स्वच्छता सुविधाओं के नियमित प्रयोग, संचालन में रख-रखाव के लिए प्रोत्साहित करें।
----
दैनिक रखरखाव की कार्ययोजना
-सफाईकर्मी द्वारा शौचालय सहित समूचे विद्यालय परिसर के भीतरी फर्श की नियमित साफ-सफाई।
-रसोइया एवं सहायिका द्वारा रसोईघर, भंडार व बर्तनों की नियमित सफाई।
-छात्रों को करने होंगे डेस्क, बैंचों, खिलौनों, पुस्तक भंडारों की नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ नियमित झाड़-पोछा।
-विद्यालय परिसर में जल भराव वाले स्थान की साफ-सफाई।
-------
''योजना संचालन को लेकर राज्य परियोजना निदेशक का पत्र प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जल्द ही जनपद के समस्त विद्यालयों में इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करा दिया जाएगा।''
-मनोज कुमार मिश्र जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
📌 देवरिया : विद्यालयों में बहेगी स्वच्छता की बयार, दैनिक रखरखाव की कार्ययोजना
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_620.html