गाजीपुर: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों ने वर्षों से लंबित अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से बेसिक शिक्षा कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार उनके मांगों की अनदेखी कर रही है। इसे कर्मचारी अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, धरना चलता रहेगा। उनकी प्रमुख मांग मृत कर्मचारी ओमप्रकाश भारती के परिजनों को मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति करने, हनुमान ¨सह यादव व हीरा ¨सह यादव को रिक्त वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति करने, कार्यालय की सफाई के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखने, फर्नीचर आदि की व्यवस्था करने व कार्यालय के छत से टकप रहे पानी को रोकने की व्यवस्था करने की है। धरने में दुर्गेश श्रीवास्तव, छेदी ¨सह, रमाकांत लाल, गिरिश श्रीवास्तव, हनुमान यादव, बृजेश यादव, हीरा यादव, मनोज ¨सह, जगदीश यादव, सतीश पांडेय, सुभाष पांडेय, रामधारी व राकेश वर्मा आदि ने संबोधित किया।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...