हमीरपुर, जागरण संवाददाता: शैक्षिक गुणवक्ता वर्ष मनाये जाने के फलस्वरुप के तहत बीस दिसंबर को संभावित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्कूलों में शैक्षिक गुणवक्ता में सुधार लाने के लिए बीएसए ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए ने अध्यापकों को कड़े शब्दों मे चेतावनी दी कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए। शासन जिस काम के लिए उनको प्रति माह वेतन देती है, उस काम में लापरवाही न बरती जाए। बच्चों को शैक्षिक गुणवत्ता मुहैया कराई जाए।
शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इंद्रजीत प्रजापति ने सुमेरपुर ब्लाक के 17 स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई भी स्कूल बंद नहीं मिला। कोई अध्यापक भी अनुपस्थित नहीं मिला। विकास खंड मुस्करा में निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल मुस्करा तृतीय बंद मिला। स्कूल बंद होने पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार व सहायक अध्यापक ममता राजपूत को निलंबित कर दिया गया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खड़ही लोधन प्रधानाचार्य राम प्रसाद स्कूल समय से नहीं आए। पूछने पर पता चला कि बीते दिन भी वह समय से स्कूल नहीं आए थे। समय से स्कूल न आने पर उनको निलंबित कर दिया गया। पूर्व माध्यमिक स्कूल खडे़हीलोधन बंद होने पर कार्यरत प्रधानाध्यापक रामरूप पाठक तथा कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल दामूपुरवा विद्यालय दो बजे ही बंद करने एंव परीक्षा न कराएं जाने पर प्रधानाध्यापक नृपत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। गोहांड ब्लाक के निरीक्षण में प्राथमिक स्कूल नंदना में सहायक अध्यापक मालती देवी, प्राथमिक स्कूल अमूंद में हीरा देवी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिगवार कला में इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रभुदयाल अनुपस्थित पाए गए। तथा विद्यालय की व्यवस्था भी बहुत खराब पाई गई। सभी अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने, साफ सफाई तथा गुणवक्ता बढ़ाये जाने के निर्देश दिए।