गोंडा: बुनियादी शिक्षा का सच जानने निकले बीएसए को कदम दर कदम एक बार फिर खामियां मिलीं। कहीं पर गुरुजी नदारद तो कहीं पर एमडीएम का संचालन ठप मिला। इस पर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी भी फंस गए हैं। बीईओ समेत आधा दर्जन शिक्षकों का वेतन रोका गया है। एक प्रशिक्षु शिक्षक को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई है।
शनिवार को बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने वजीरगंज व नवाबगंज शिक्षा क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पार्वती क्षेत्र में एक सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। यहां पर पाठय योजना सही नहीं मिली, जिस पर प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा गया है। प्राथमिक विद्यालय पार्वती क्षेत्र में एक शिक्षामित्र के मेडिकल अवकाश पर होने की बात बताई गई, लेकिन इसके बाबत प्रक्रिया का पालन न करने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है। यहां पर मिड डे मील मेन्यू के अनुरूप बनता हुआ नही पाया गया। प्राथमिक विद्यालय महंगूपुर में छात्रों की उपस्थिति 137 के सापेक्ष 46 ही मिली। यहां पर मिड डे मील का संचालन बंद मिला। जिस पर संबंधित स्कूल की प्रधानाध्यापिका का वेतन रोक दिया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय महंगूपुर में एक अनुदेशक का प्रसूता अवकाश स्वीकृत करने के मामले में प्रधानाचार्य व खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा गया है। दुर्जनपुर प्रथम स्कूल में बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित एक शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश दिया है। दुर्जनपुर द्वितीय स्कूल में एक प्रशिक्षु शिक्षक के लंबे समय से गैर हाजिर रहने पर उसका मानदेय रोकने के साथ ही सेवा समाप्ति की नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है।
शिक्षकों के कसे पेच
- पंतनगर स्थित कार्यालय में बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने इंटीनरेंट शिक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें शिक्षकों द्वारा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उनकों आवंटित स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक राजेश ¨सह, गणेश गुप्ता के साथ ही अन्य मौजूद थे।