संवाद सहयोगी, खेकड़ा : नगर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नवनियुक्त गणित व विज्ञान के अध्यापकों के आधारभूत प्रशिक्षण में बुधवार को मनोविज्ञान व बालविज्ञान से संबंधित जानकारियां दी।
छठे दिन प्रशिक्षक अतुल आत्रेय ने शैशवावस्था, बाल्यावस्था व किशोरावस्था पर प्रकाश डालते हुए मनोविज्ञान परीक्षण का महत्व, अर्थ व प्रसंगात्मक बोध परीक्षण (टीएटी), अंतर्बोंध परीक्षण (सीएटी), बुद्धिलब्धि (आईक्यू) के बारे में जानकारी दी। राजीव धामा ने विभाग के बाल अधिकार एवं विशिष्ठ प्रकार के बच्चों को दी जाने वाली शिक्षण प्रणालियों के बारे में बताया। प्रशिक्षण में कल्पना जैन, नीशू, गीता, छाया, नीरु, पारुल, नेहा, आयुषी, मधु, आकांक्षा, नरेश व विपिन आदि अध्यापक मौजूद रहे।