गोंडा: जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्त विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षकों की आपात बैठक में शिक्षकों की समस्याएं छाई रही। जिसमें गणित व विज्ञान के शिक्षकों ने अपना दर्द बयान किया। समस्याओं का निराकरण कराने का वायदा शिक्षक संघ के नेताओं ने किया।
रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने की। जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए गणित व विज्ञान के शिक्षकों ने कहा कि तीन माह बीत जाने के बाद भी वेतन का भुगतान न होने विभागीय उपेक्षा एवं लापरवाही का परिचायक है। कर्नलगंज के शिक्षक धर्मेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों को आवास, भोजन, आने जाने का व्यय उठाना पड़ रहा है, जो बिना वेतन भुगतान के मानसिक दबाव से जूझ रहे हैं। विभिन्न विकास खंडों से आए शिक्षकों ने एक स्वर में वेतन भुगतान कराने की मांग जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से की। महामंत्री अशोक कुमार पांडेय व कोषाध्यक्ष वीर विक्रम ¨सह ने शिक्षकों को आश्वास्त किया कि संगठन द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर प्राथमिक से जूनियर में नव नियुक्त 11 विज्ञान व गणित शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी करा दिया गया है। नेताओं ने बताया कि अन्य शिक्षकों के वेतन का भुगतान अंकपत्रों के सत्यापन के बाद होना है। जिसे संगठन द्वारा वार्ता करके जारी कराया जाएगा।
परसपुर से आए शिक्षक यशवंत पांडेय, अरूण कनौजिया ने कहा कि अभी तक कार्यभार ग्रहण को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित नहीं किया गया है। सर्विस बुक नहीं बन पाई है। अन्य शैक्षिक परिवेश की भी समस्या है, जो शिक्षकों को आए दिन झेलना पड़ रहा है। बैठक में नरेंद्र ¨सह, प्रतीक त्रिपाठी, पुष्पेंद्र रावत, अभिलाष तिवारी, सुलक्षणा शर्मा, निधि श्रीवास्तव, अनुपमा पांडेय, अमित पाल ¨सह सहित अन्य मौजूद थे।