कांगू स्कूल के शिक्षकों से जवाब-तलब
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रेरणा अभियान के तहत उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बुधवार को नादौन उपमंडल के बढ़ेडा, कांगू तथा सनाही स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कांगू स्कूल के चौथी कक्षा के बच्चों के प्रदर्शन पर नाराजगी भी जाहिर की तथा कक्षा की शिक्षिका से जवाब-तलब भी किया गया। वहीं सनाही स्कूल के शिक्षक मंजीत के प्रयासों की सराहना करते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सनाही स्कूल के प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि प्राथमिक स्कूल बढ़ेडा के विद्यार्थियों को निर्धारित मापदंडों के तहत ही पढ़ाया जा रहा है। उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन समितियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि स्कूलों में नियमित तौर पर बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करें ताकि सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक स्तर बेहतर हो सके। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को 11 से 12 बजे तक अंग्रेजी संवाद कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किया जाए, ताकि बच्चों के अंग्रेजी सीखने के स्तर में सुधार हो सके। हमीरपुर जिला में प्रेरणा अभियान के तहत शिक्षकों को हिंदी, गणित तथा अंग्रेजी पढ़ाने के बेहतर तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया गया है तथा प्रशिक्षण के बाद स्कूलों में बच्चों के लर्निग लेवल के बारे में रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण की रिपोर्ट स्कूलों के सेंटर हेड टीचर के माध्यम से स्कूलों तक पहुंचाई गई है वहीं खराब नतीजे रहने वाले स्कूल शिक्षकों की क्लास भी लगाई गई है। दूसरे चरण के लर्निग लेवल के रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किए जा रहे हैं तथा शीघ्र रिपोर्ट कार्ड स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसमें बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के शिक्षकों से जवाब-तलब किया जाएगा, ताकि सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सके।
रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सुधार की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं तथा इसके लिए आम लोगों तथा अभिभावकों से सुझाव मांगे गए हैं, ताकि सामूहिक सहभागिता से बच्चों के भविष्य को बेहतर किया जा सके।