कुशीनगर: विशुनपुरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पुरन्दर छपरा मे शौचालय न होने से नाराज बच्चो ने विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से शौचालय निर्माण की मांग की। यहां 75 की संख्या बच्चों का नाम पंजीकृत है। तीन अध्यापकों की तैनाती की गई है। विद्यालय में शौचालय न होने से अध्यापक व बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिन में लगभग एक बजे दर्जनों की संख्या में बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से शीघ्र शौचालय बनवाने की मांग किया। प्रदर्शन मे सोनी, शम्भू, अनिता, खुशुबू, डोमई, सुदामा, सुनीता, सोनाली, राहुल, धीरज, गुन्जा, दीपक, रिम्पा, अंगद, किशन, नसबुन, मनीष आदि बच्चे शामिल रहे। अध्यापक अजीत ¨सह, पंचम, सरिता का कहना है की विद्यालय मे दो शौचालय विभाग द्वारा पचास हजार रुपये से अधिक रुपया खर्च कर के कुछ महीने पूर्व बनवाया गया था, लेकिन एक भी काम के नही हैं। शौचालय बनाने के कुछ ही दिन बाद जर्जर हो गया था। दीवारें फट गई थी, जो इस समय गिरने के कगार पर है। कोई बच्चा या अध्यापक डर के मारे उसमे नहीं जाता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है की पता करा कर हर समस्या का हल किया जायेगा।
GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।
-
*GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।*