बलरामपुर : विभागीय कार्यो में लापरवाही, धन निकालने के बाद भी निर्माण कार्य न कराना एवं समय से विद्यालय न आने के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही के चलते दो शिक्षकों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
बीएसए ने बताया कि कई दिनों से गैंसड़ी शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खदगौरा में तैनात सहायक अध्यापिका रेखा यादव के नियमित स्कूल न आने एवं कार्य न करने की शिकायत मिल रही थी। इसकी जांच शिवपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी रंजीत कुमार को दी गई थी। जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत आख्या में शिकायत को सही पाया गया है। बताया कि बीईओ की आख्या के आधार पर शिक्षक रेखा यादव को निलंबित कर दिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को बीएसए द्वारा किए गए उतरौला शिक्षा क्षेत्र के औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ का चार्ज देख रहे प्राथमिक विद्यालय फत्तेजोत के प्रधानाध्यापक मसूद अली द्वारा जाफराबाद व तेंदुआ के अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि निर्माण प्रभारी ने भवन निर्माण का पैसा तो खाते से निकाल लिया लेकिन निर्माण पूरा नहीं कराया। इतना ही नहीं विद्यालय के लिए रंगाई पुताई का पैसा भी खाते से निकाल लिया गया था लेकिन विद्यालय की रंगाई पुताई नहीं कराई गई। बीएसए ने बताया कि इन्हीं आरोपों के आधार पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मसूद अली को भी निलंबित कर दिया गया है। जबकि औचक निरीक्षण के दौरान एक साथ बैठकर बात कर रहे तीन शिक्षक एवं विद्यालय में 27 के सापेक्ष महज दो बच्चों की मौजूदगी को देखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ तकिया के प्रधानाध्यापक सीताराम एवं साहीन आरा का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया गया है। साथ ही दोनों शिक्षकों एवं सहायक अध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।