देवरिया: रसोइयों को मानदेय तथा प्रधानाध्यापकों को कन्वर्जन कास्ट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा प्रेषित उपभोग प्रमाण पत्र व मांगपत्र के आधार पर जिलाधिकारी ने कन्वर्जन कास्ट व रसोइयों के मानदेय के प्रेषण की अनुमति दे दी है, जिसके बाद विभाग जुलाई से सितंबर माह का मानदेय मध्याह्न भोजन निधि में भेजने में जुट गया है। विभाग का दावा है कि शुक्रवार व शनिवार तक धनराशि मध्याह्न भोजन निधि के खाते में प्रेषित हो जाएगी।
जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन डीपी ¨सह ने बताया कि जुलाई से सितंबर माह तक के रसोइयों का मानदेय 16234170 तथा कन्वर्जन कास्ट 44857000 रुपये जिलाधिकारी की अनुमति के बाद कोषागार से नियमान्तर्गत प्रेषण की कार्रवाई की जा रही है। शनिवार तक मध्याह्न भोजन निधि खातों में प्रेषित कर दी जाएगी। इसकी सूचना आइवीआरएस के माध्यम से संबंधित प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को सूचित कर दिया जाएगा।
श्री ¨सह ने बताया कि रसोइया मानदेय की धनराशि के अभाव के कारणवश विकासखंड बनकटा, भागलपुर, भाटपाररानी, देसही देवरिया व पथरदेवा के कुछ प्राथमिक विद्यालयों को छोड़ते हुए शेष विकासखंडकी धनराशि प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने स के रसोइयों का मानदेय व कन्वर्जन कास्ट मस्त खंड शिक्षाधिकारियों को विकासखंड में संचालित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को अवगत कराने को कहा।