हरदोई, जागरण संवाददाता : रसोइया एवं मजदूर जन कल्याण समिति की ओर से मांग की गई कि रसोइया चयन में प्रधानों का हस्तक्षेप समाप्त किया जाए।
जिलाधिकारी को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया। जिसमें मांग की गई कि रसोइया का दस माह का बकाया पारिश्रमिक दिलाया जाए। कहा कि वोट की राजनीति को लेकर नव-निर्वाचित प्रधान , पूर्व प्रधानों के द्वारा चयनित रसोइया को निकलवा देने की बात करने के साथ गाली-गलौच कर रहे हैं। मांग की कि रसोइया चयन में प्रधानों का हस्तक्षेप समाप्त किया जाए। 7 माह का बाकी पारिश्रमिक को लेकर शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के कारण रसोइया को नहीं मिल पा रहा है। समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। सुनवाई न होने पर धरना देकर प्रदर्शन् करने की चेतावनी दी। इस मौके पर रानी अग्निहोत्री, गोदावरी, राजवती, राजपाल कश्यप, प्रेमावती, रेशमावती , संपदानंद मिश्र, सरोजनी मिश्रा, शिशुपाल वर्मा, मदन पाल व संगीता तिवारी मौजूद रहे।