देवरिया : एक लाख बहत्तर हजार शिक्षामित्रों को सात दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद हैँ। उक्त बातें उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने रविवार को
सदर बीआरसी स्थित कैंप कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को उनके मेहनत व परिश्रम के बदौलत न्याय की पूरी उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार के अलावा दो दर्जन से अधिक एसएलपी शिक्षामित्रों द्वारा डाली गई है। कोर्ट को सभी एसएलपी को पूरा सुनने के बाद न्याय मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सरकार पूरे मनोयोग के साथ सुप्रीम कोर्ट में सात दिसंबर को पेश होगी वहीं शिक्षामित्रों के तरफ से भी बडे अधिवक्ता मौजूद रह कर शिक्षामित्रों का पक्ष रखेंगे। प्रदेश मंत्री विद्यानिवास यादव व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों व समायोजित शिक्षकों के मान-सम्मान को सा भी कम होने नहीं दिया जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री विशुनदेव प्रसाद ने रुद्रपुर, गौरीबाजार, बनकटा, पथरदेवा एवं रामपुर कारखाना ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री को बैठकों में लगातार अनुपस्थित होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष को स्पष्टीकरण पत्र देने का निर्देश दिया है।
इस दौरान प्रशांत नाथ तिवारी, मनोज गुप्ता, रघुपति मिश्र, रामप्रताप चौरसिया, राजेश पांउेय, सत्येंद्र कुमार
यादव, शुत्रुघ्न यादव, राकेश कुमार यादव, अर¨वद कुमार यादव, मनोज कुमार जायसवाल, सत्यजीत शर्मा, मिनाक्षी देवी, मायश विश्वकर्मा तथा विद्यानिवास यादव आदि मौजूद रहे।