गरीब बच्चों को मिलें सभी सुविधाएं : बीएसए
पिलखुवा (हापुड़): सोमवार को रोटरी क्लब द्वारा नगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक व मोहल्ला मंडी स्थित कन्या जूनियर हाईस्कूल में 150 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी, जूते व मोजे बांटे गये। क्लब के इस कार्य की सभी ने सराहना की है।
कार्यक्रम में बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी एमपी वर्मा ने कहा कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और उन्हें एक वक्त खाना भी मयस्सर नही हो पाता है। उन लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बहुत कम देखने को मिलती है। अधिकतर गरीब परिवारों के बच्चे प्राइमरी पाठशाला में पढ़ते है। लेकिन धन के अभाव में परिवार बच्चों की जरूरतो को पूरा नही कर पाते है। ऐसे में रोटरी क्लब ने बच्चों को सर्दी से बचाव के साधन बांटकर उन्हें सहारा देने का कार्य किया है। रोटेरियन विनोद गोयल ने कहा कि क्लब द्वारा समय समय पर सामाजिक हित में कार्य किये जाते रहे है।
सरकारी स्कूल में बच्चों की हालत को देखकर क्लब ने निर्णय लिया कि बच्चों को सर्दी से बचाव कराना चाहिए। इसी कड़ी में सोमवार को क्लब द्वारा बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये गये। नगर शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने क्लब के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर विनोद गोयल, डा. अनिल अग्रवाल, गौरव गोयल, कृष्णगोपाल कंसल, डा. संजीव गोयल, विपिन प्रताप गुप्ता, रवि अरोड़ा, अमित गोयल, राजीव मित्तल, नितिन गोयल, डा. मुकेशशर्मा, ललित गुप्ता, प्रमोद मित्तल, गौरव ¨बदल, अजय गोयल, मुकेश गर्ग, गौरव गोयल, महेंद्र सैनी, राजेंद्र राठी, प्रदीप ¨सघल, सुधीर गोयल व गो¨वद गर्ग उपस्थित थे।
📌 गरीब बच्चों को मिलें सभी सुविधाएं : बीएसए
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_73.html