फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त
बलिया : शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय लाला के पुरा (उचेड़ा) में तैनात सहायक अध्यापक ओमप्रकाश पासवान का शैक्षणिक प्रमाण पत्र कूटरचित होने पर कार्रवाई करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राकेश ¨सह ने अध्यापक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही साथ नियुक्ति तिथि से अब तक वेतन के रूप में मिली धनराशि को राजकोष में जमा करने का निर्देश दिया है।
सहायक अध्यापक के रूप में ओमप्रकाश पासवान की नियुक्ति चार अप्रैल 2014 को इस प्रतिबंध के साथ नियुक्ति दी गई की उनके द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक प्रमाण पत्र यदि कूटरचित या फर्जी मिले तो उनकी नियुक्ति स्वत: ही नियुक्ति तिथि से ही अवैध मानी जाएगी। प्रस्तुत प्रमाण पत्रों को निर्गमन संस्था से प्रमाणित कराने पर प्रस्तुत टीईटी का प्रमाण पत्र कूटरचित मिला। विभाग ने 20 अगस्त 2015 को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया पर ओम प्रकाश पासवान ने कोई जवाब नहीं दिया। विभागीय औपचारिकता पूरी करने के पश्चात बीएसए डा. राकेश ¨सह ने सहायक अध्यापक की सेवा समाप्त करने के निर्देश जारी किए। साथ ही साथ अब तक वेतन के रूप में मिली धनराशि को राजकोष में जमा करने का भी निर्देश दिया। फर्जी दस्तावेज पर नौकरी पाने वाले अध्यापक की बर्खास्तगी को लेकर महकमे में हड़कंप की स्थिति है। विभाग के सूत्रों की माने तो अभी कई लोग ऐसे सेवा में है जिनके प्रमाण पत्र फर्जी है। निर्गमन संस्था के प्रमाणिकता के बाद कई अन्य पर भी गाज गिरने की संभावना है।