अंबेडकरनगर : शैक्षिक रूप से पिछड़े क्षेत्र ग्राम पंचायत देवहट में नौनिहाल बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने व उन्हें शिक्षित करने के लिए गांव के युवकों ने एक नई पहल करते हुए बाल शिक्षा कार्यशाला का शुभारंभ किया है। इसका उद्घाटन नवनिर्वाचित प्रधान संतोष कुमार ने किया।
छोटे-छोटे बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए गांव के युवकों ने मिलकर बाल शिक्षण कार्यशाला का प्रारंभ किया। इसमें ग्राम पंचायत के छोटे-छोटे बच्चे नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसकी खास बात यह होगी कि जो अभिभावक स्वेच्छा से सहयोग करना चाहेंगे वे 50 रुपये मासिक योगदान कर सकते है।ं उक्त धनराशि गरीब बच्चों के शिक्षण सामग्रियों पर खर्च कर जाएगी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया।