महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक मोर्चा की बीआरसी पर हुई बैठक में वेतन का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी आवाज भी बुलंद की और बीएसए के विरोध में नारेबाजी भी की।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष त्रिपुरेश्वर ¨सह ने कहा कि आज लगभग दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वेतन देने का आदेश शिक्षा विभाग से नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही वेतन भुगतान का आदेश नहीं जारी हुआ तो निर्णायक आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। जिला महामंत्री आशुतोष पांडेय ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थित उत्पन्न हो गई है और वे भुखमरी के कगार पर हैं। अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है। इस दौरान संतोष चौरसिया, सर्वेश पटेल, वंदना त्रिपाठी, बृजेश पटेल, अंकित कन्नौजिया, राहुल कुमार पटेल, बृजमोहन राव, राजेश प्रजापति, धनंजय भारती, हिमांशु रमण, अनूप कुमार, शिव प्रताप ¨सह, विरेंद्र त्रिपाठी, सौरभ पटेल केशव कुमार, शैलेष कुमार गुप्ता रुपक कुमार वर्मा, अखिलेश शर्मा आदि कई लोग उपस्थित रहे।